Home » लैदर पार्क अधिग्रहण कर भूल गयी सरकार, आक्रोशित किसानों ने किया ये एलान

लैदर पार्क अधिग्रहण कर भूल गयी सरकार, आक्रोशित किसानों ने किया ये एलान

by admin

आगरा। लैदर पार्क के लिए अधिग्रहण की गई भूमि पर अभी तक कोई निर्माण कार्य ने होने पर अब किसानों ने अपनी भूमि को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। शनिवार को किसानों की ओर से आगरा जयपुर हाइवे गांव महुअर के पास महापंचायत की गई जिसमें किसान नेताओं के साथ भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

किसानों ने साफ कहा कि भूमि का अधिग्रहण लैदर पार्क के लिए किया गया लेकिन एक दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी लैदर पार्क का काम शुरू नही हुआ और किसानों को भूमि का मुआवजा भी नही मिला। अब किसानों ने अपनी भूमि वापस लेने का ऐलान किया है। 30 जनवरी तक किसानों की जमीन वापस नहीं होती तो किसान आंदोलन करेंगे और मंडलायुक्त का घेराव करेंगे।

किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने बताया कि लैदर पार्क प्रस्ताव प्रदेश सरकार द्वारा सन् 2000 में लाया गया था लेकिन सालों तक इस प्रस्ताव को दबाकर रखा गया। 30 दिसंबर 2009 को भूमि को लेकर कम्पलसरी अवार्ड घोषित कर दिया गया लेकिन किसान लगातार अपनी उपजाऊ भूमि पर खेती करता आ रहा है। 12 वर्ष गुजर जाने पर भी लैदर पार्क विकसित नहीं हुआ है जिसके कारण समस्त किसानों ने जमीन वापसी की मांग की है।

किसानों का कहना है कि 7 वर्ष में अधिग्रहित भूमि पर विकास न हुआ हो तो किसान को भूमि वपस करने का प्रावधान है। इस मौके पर आज किसान नेता बन्ने सिंह पहलवान ने कहा अगर सरकार उद्योग लगाने में नाकाम रही है, तो मैं सरकार से मांग करता हूं किसानों की बेसकीमती उपजाऊ जमीन तत्काल वापस की जाय। किसानों की जमीन छिन जाने के कारण किसान भुखमरी के कगार पर आ गया है। जमीन वापस की जाए जिससे किसानों की रोजी रोटी का इंतजाम हो सके। घनश्याम नेताजी, सोमवीर यादव, अवधेश सोलंकी ने कहा संगठन के आगे सरकार को किसानों की जायज मांग माननी पड़ेगी।

Related Articles