Home » 84वें दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुटा आगरा विश्वविद्यालय, आगरा आएंगे गृहमंत्री

84वें दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुटा आगरा विश्वविद्यालय, आगरा आएंगे गृहमंत्री

by pawan sharma

आगरा। 29 अक्टूबर को डॉ बी आर आंबेडकर विश्व विद्यालय में हो रहे दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं को उपाधियां प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राम नाईक आ रहे हैं।

विश्वविद्यालय के 84 वें दीक्षांत समारोह में इस वर्ष कुल 621634 उपाधियां दी जानी है । इनमें ग्रेजुएशन से लेकर डी. लिट्ट. तक शामिल है ।इस वर्ष विश्वविद्यालय 4 डी. लिट्ट की उपाधियां दे रहा है जबकि पीएचडी की कुल 111, एम फिल की 94 उपाधियां है। पीजी की 47,839 और ग्रेजुएशन में साढ़े पांच लाख से अधिक उपाधियां दी जानी है। वहीं विश्वविद्यालय इस वर्ष 196 साल और 100 रजत पदक कों के साथ साथ चार चल वैजयंती ट्रॉफी भी दे रहा है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरविंद कुमार दीक्षित ने बताया कि दीक्षांत समारोह में उपाधियां मेडल आदि दिए जाने के साथ साथ एक लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं । जिनमें अन्नपूर्णा कैंटीन का लोकार्पण किया जाएगा और शिक्षकों के रहने के लिए विशाल आवासीय योजना चाणक्य भवन और एक पैरामेडिकल कॉलेज के भवन का शिलान्यास किया जाएगा।

कुलपति अरविंद दीक्षित का कहना था कि इस आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही है और 2 दिन पूर्व हुई घटना में जिस तरह से विश्वविद्यालय के कर्मचारी अधिकारी घायल हुए उसके बावजूद पूरा विश्वविद्यालय एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी दमदारी के साथ जुड़ा हुआ है। वहीं विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में दीक्षांत समारोह को लेकर देर रात तक तैयारियां चलती रही। अन्नपूर्णा कैंटीन पर सैकड़ों की संख्या में जहां कर्मचारी जुटे हुए थे तो वहीं दीक्षा समारोह स्थल को भी अंतिम रूप दिया जा रहा था। विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा था कि इस बार सभी परिणाम घोषित कर दिए गए हैं और यह दीक्षांत समारोह उसके बाद ही आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment