Home » आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे टक्कर से इनोवा क्षतिग्रस्त, एसएसपी ने की घायलों की मदद

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे टक्कर से इनोवा क्षतिग्रस्त, एसएसपी ने की घायलों की मदद

by pawan sharma

फतेहाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 31 वे माइलस्टोन पर रविवार सुबह करीब 11 बजे लखनऊ की ओर से आ रही एक इनोवा कार ओवरटेक करते समय ट्रक से टकरा गई जिससे उसमें बैठे 5 लोग घायल हो गए। वहीं लखनऊ से आगरा जा रहे आगरा के एसएसपी अमित पाठक उसी समय मौके से गुजर रहे थे। उन्होंने तत्काल घायलों को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया और फतेहाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ की ओर से एक इनोवा कार संख्या यूपी 32 बी टी 1105 आ रही थी जिसे लखनऊ निवासी अनुपम त्रिपाठी पुत्र उदित कुमार त्रिपाठी चला रहे थे। गाड़ी में लखनऊ पीजीआई में काम करने वाले शिवचंद पंथ उनकी पत्नी कविता पंथ पुत्री सोनेग्या एवं दो अन्य लोग सवार थे। सभी निवासी क्रिएटिव अकैडमी नगांव न्यू बाजार कीर्तिपुर काठमांडू नेपाल के थे।

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के 31 माइलस्टोन के पास अचानक इनोवा कार द्वारा ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक की टक्कर में लग गई। जिससे उसमें बैठे सभी लोग चोटिल हो गए जिसमें सौनेग्या को ज्यादा चोटें आई। उसी समय एसएसपी अमित पाठक लखनऊ से आगरा लौट रहे थे। रास्ते में दुर्घटना को देखा। उन्होंने एक्सप्रेसवे की पीआरवी 2 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी साथ ही स्वयं ही घायलों को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सभी की हालत ठीक बताई जाती है।

Related Articles

Leave a Comment