Home » ‘ऑपेरशन शिकंजा’ के तहत आगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 25 हज़ार इनामी दो बदमाश गिरफ़्तार

‘ऑपेरशन शिकंजा’ के तहत आगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 25 हज़ार इनामी दो बदमाश गिरफ़्तार

by admin
Agra police encounter with miscreants under 'Operation Screws', two miscreants with a reward of 25 thousand arrested

Agra. आगरा पुलिस का ऑपरेशन शिकंजा बदमाशों के लिए शामत बना हुआ है। बीती रात आगरा पुलिस को एक ओर बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना ताजगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए 25-25 हज़ार के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है, वहीं एक पुलिस कर्मी भी जख्मी हुआ है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे सहित चोरी कि मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

जानकारी अनुसार ऑपरेशन सिकांजा के तहत आगरा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। बीती रात थाना ताजगंज पुलिस 25000 के दो इनामी बदमाश कृपाराम और उसके साथी बदमाश सतपाल के क्षेत्र में होने कि सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। तभी एक मोटरसाइकिल आते देख उसे रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनों बदमाश की घेरेबंदी की। पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाशों ने गोली चलाने लगे तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरे को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश को अस्पताल भर्ती कराया गया है और दूसरे बदमाश से पूछताछ जारी है। इस घटना में एक पुलिस कर्मी भी जख्मी हुआ है।

बताया जा रहा है कि इनामी बदमाश बाइक से हाईवे में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी लूट के मामले में थाना डौकी और अन्य थानों से जेल भी जा चुका है। दोनों बदमाश लूटपाट के मामले में अपराधी फरार चल रहा थे।

Related Articles