Home » भाजपा सांसद मेनका गांधी के कथित वायरल ऑडियो में आगरा के चिकित्सक से हुई अभद्रता

भाजपा सांसद मेनका गांधी के कथित वायरल ऑडियो में आगरा के चिकित्सक से हुई अभद्रता

by admin
Agra doctor indecent in alleged viral audio of BJP MP Maneka Gandhi

आगरा। भाजपा सांसद ( BJP MP) और पशु प्रेमी मेनका गांधी के एक कथित ऑडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। मेनका गांधी ( Menaka Gandhi) कथित ऑडियो में मोबाइल पर पशु चिकित्सक( Vaternary Doctor) को गालियां दे रही हैं। क्लीनिक बंद (Clinic closed)कराने के साथ जेल ( Jail) भिजवाने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं इलाज का पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाया। इस मामले में चिकित्सक ने पुलिस, ( Agra Police) प्रशासन और शासन को शिकायती पत्र भेजा है।

मामला एक मादा श्वान का ओबरी एस्ट्रोनॉमी (बच्चे दानी) के इलाज से जुड़ा हुआ है। आगरा निवासी पशु चिकित्सक एलएन गुप्ता ने रॉटवीलर प्रजाति के श्वान की ओवेरियोहिस्टेरेक्टॉमी सर्जरी एक जून को अपने निजी क्लीनिक पर की थी। डॉ. गुप्ता के अनुसार ग्वालियर निवासी श्वान मालिक से सर्जरी से पहले पांच दिनों के लिए श्वान को रोजाना पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल के लिए लेकर आने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। श्वान को संक्रमण होने पर लेकर आए। इसके साथ श्वान के इलाज पर खर्च हुए 15,000 रुपये वापस मांगे।

डॉ. गुप्ता के अनुसार कुछ दिन बाद भाजपा सांसद मेनका गांधी के नाम से एक फोन आया। इस कथित फोन पर दूसरी ओर से बोलने वाली महिला ने खुद को सांसद मेनका गांधी बताया। उनके साथ अभद्रता और श्वान के इलाज पर खर्च हुए 70,000 रुपये का भुगतान करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर मोबाइल पर गाली-गलौज, क्लीनिक बंद कराने और जेल भिजवाने की धमकी दे डाली।

भारतीय पशु चिकित्सा संघ के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में पीएम को पत्र लिखकर भाजपा सांसद के असंसदीय भाषा पर एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिए सांसद मेनका गांधी को माफी मांगनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर पशु चिकित्सक कानूनी कार्रवाई करेंगे। इसके साथ देश भर के पशु चिकित्सकों ने काला दिवस मनाने का ऐलान किया है।

भाजपा सांसद मेनका गांधी के कथित ऑडियो प्रकरण को लेकर डीएम प्रभु नारायण सिंह के आदेश पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीएस सिंह तोमर ने जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी ने पीड़ित डॉ. एलएन गुप्ता को नोटिस भेजकर गुरुवार को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है।

Related Articles