Home » यमुनापार में कुट्टू का आटा खाने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग बीमार, मौके पर पहुंची एसएन मेडिकल टीम

यमुनापार में कुट्टू का आटा खाने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग बीमार, मौके पर पहुंची एसएन मेडिकल टीम

by admin
More than one and a half dozen people sick after eating buckwheat flour in Yamunapar, SN medical team reached the spot

आगरा। यमुनापार में कुट्टू का आटा खाने से कई परिवार के लोग बीमार पड़ गए हैं। नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू के आटे से बना व्रत भोजन ग्रहण करने से कालिंदी विहार में एक ही मोहल्ले के डेढ़ दर्जन लोगों को बैचेनी और उल्टियां होने लगी। सूचना पर मेडिकल टीम पहुंची तो वहीं गंभीर हालत होने पर कई लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

कालिंदी विहार निवासी गोपाल यादव ने बताया कि उनके घर के पास में ही वीरपाल की परचूनी की दुकान है। नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को मोहल्ले के लगभग सभी लोगों ने व्रत रखा था। सभी ने वीरपाल की दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था। इसके बाद रात को कुछ लोगों ने कुट्टू के आटे की पूड़ी बनाई, तो कुछ ने पकौड़े। इसके खाने के बाद से ही देर रात लोगों को बेचैनी हुई। लोग परेशान हो उठे। उल्टियां होने लगीं। लोगों ने पड़ोसियों को बुलाया तो पता लगा कि उनके घर के लोग भी बीमार हैं। सभी का शरीर टूट रहा था। इस पर वहां हड़कंप मच गया। सुबह लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

इसके बाद वहां मेडिकल टीम पहुंची। कुछ लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गोपाल यादव ने बताया कि कुट्टू का आटा खाने से उनके घर में चार लोग बीमार हैंं, जबकि पड़ोस में हरिशंकर गौतम के परिवार में तीन, नागेंद्र उपाध्याय के परिवार में दो के अलावा एक अन्य परिवार में चार लोग बीमार हैंं।

मोहल्ले वालों ने वीरपाल की दुकान से आटा खरीदा था। सुबह जब लोग उसकी दुकान पर गए तो हैरानी वाली बात यह निकली कि उसके घर में ही तीन सदस्य कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी खाने से बीमार हो गए हैंं। उन्होंने आटे में मिलावट की आशंका जताई है।

इससे पहले यमुनापार के कटरा वजीर खां निवासी सनी के परिवार में ही ऐसा मामला आ चुका है। उनके परिवार में भी कुट्टू के आटे से बना भोजन खाने के बाद आधी रात को एक एक कर सभी को बेचैनी होने लगी। घबराहट होने लगी। ​फिर कुछ देर बाद ही उलटियां शुरू हो गईं। ये देख परिवार के सभी सदस्यों में हड़कंप मच गया था जिसके बाद सुबह डॉक्टर के पास जाकर सभी ने इलाज़ कराया।

Related Articles