आगरा। आज 14 जुलाई को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1427 पहुंच गया है। संक्रमित मृतकों की संख्या 93 है। आगरा में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 168 हो गयी है।
आज आये कोरोना के नए मामलों में 62 साल के राम मोहन नगर सिकंदरा निवासी मरीज़, 24 साल की बरौली अहीर निवासी महिला मरीज, 77 साल के फ्रीगंज निवासी मरीज, 68 साल के गोपाल बिहार देवरी रोड निवासी मरीज, 66 साल के बलकेश्वर और 36 साल के सदर निवासी मरीज, 67 साल की शास्त्रीपुरम सिकंदरा निवासी महिला मरीज, 38 साल के पश्चिम पुरी निवासी मरीज, 25 साल के केदार नगर शाहगंज निवासी मरीज, 65 साल के मलको गली सेंट्रल बैंक निवासी मरीज और 27 साल के पथौली निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आज मंगलवार को 12 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1166 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 168 हो गयी है। अभी तक आगरा में 31437 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 87 है।