Home » आगरा में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक डॉक्टर भी हुए पॉजिटिव, आज आये इतने केस

आगरा में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक डॉक्टर भी हुए पॉजिटिव, आज आये इतने केस

by admin
Increase in corona patients on Friday, see the latest data report

आगरा में कोरोना का ग्राफ अचानक बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती नजर आ रही है। पूर्व में आंकड़ों में उतार-चढ़ाव देखा जाता था।लेकिन अब आंकड़े लगातार बढ़ते ही नजर आ रहे हैं। आगरा में मंगलवार को कोरोना के 9 नए मामले आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 50 से ज्यादा हो चुकी है।आगरा में केस बढ़ने पर एक ही परिवार के 3 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।

बता दें ओल्ड ईदगाह कॉलोनी निवासी एक ही परिवार की दो महिलाओं सहित तीन मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं सिकंदरा के रहने वाले 44 वर्षीय एक डॉक्टर भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं न्यू राहुल विहार कॉलोनी निवासी 70 साल के एक शख्स में भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। जबकि स्वास्थ विभाग की ओर से आगरा में सोमवार को एक कोरोना मरीज की मौत की भी जानकारी हासिल हुई है।

एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों को भर्ती कराया गया है। आगरा में कोरोना के कुल आंकड़े 10602 पर पहुंच गए हैं। वहीं अब तक 10375 मरीजों डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।कोरोना से अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी 51 केस एक्टिव हैं।

Related Articles