Home » Agra : कोरोना के मामलों में आई तेजी, पिछले तीन दिन में लगा अर्धशतक, आंकड़ा हुआ 1357

Agra : कोरोना के मामलों में आई तेजी, पिछले तीन दिन में लगा अर्धशतक, आंकड़ा हुआ 1357

by admin

आगरा। 9 जुलाई को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1357 पहुंच गया है। ताजनगरी में कोरोना के आंकड़ों में तेजी आई है। पिछले तीन दिन में ही कोरोना का अर्धशतक लग चुका है, 51 मामले आ चुके हैं। वहीं आज किसी भी मरीज की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। मृतकों का आंकड़ा 91 है।

आज गुरुवार को आये कोरोना के नए मामलों में 68 साल के एफ ब्लॉक कमला नगर निवासी मरीज, 62 साल के माईथान निवासी मरीज, 50 साल की खेरागढ निवासी मरीज, 52 साल की सुभाष नगर मारुति एस्टेट निवासी मरीज, 28 साल के फतेहपुर सीकरी निवासी मरीज की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 30 साल के खेरिया मोड निवासी मरीज, 22 साल के स्काई सिटी बोदला निवासी मरीज, सैंया के एक ही परिवार के 23 साल के मरीज, 44 साल की ​महिला मरीज और 37 साल की महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसके साथ ही 28 साल के महुआ खेरा निवासी मरीज, 32 साल की खेरागढ निवासी महिला में कोरोना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

आज 8 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1099 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 167 हो गयी है। अभी तक आगरा में 28294 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 76 है।

Related Articles