Home » परिवार नियोजन बढ़ाने के लिए 11 जुलाई से शुरू होगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

परिवार नियोजन बढ़ाने के लिए 11 जुलाई से शुरू होगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

by admin

आगरा। कोरोना जैसी महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग परिवार को नियोजित करने के लिए अभियान शुरू करने जा रहा। 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर अभियान की शुरुआत होगी। भारत सरकार के निर्देश पर 11 से 31 जुलाई तक सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा।

जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए समाज को जागरूक करने के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति प्रदान की जा रही। 27 जून से दस जुलाई तक व्यापक व सघन प्रचार-प्रसार के माध्यम से दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा आयोजित हुआ। अब 11 से 31 जुलाई के बीच सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा होगा। आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की जिम्मेदारी थीम पर आयोजित पखवाड़े में विभिन्न गतिविधियां होगी। विश्व जनसंख्या दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों से शुभारंभ कराया जाएगा। समुदाय या चिकित्सा इकाई स्तर पर इच्छुक लाभार्थियों की परिवार नियोजन के विभिन्न गर्भनिरोधक साधनों पर काउंसलिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

कंटेनमेंट और बफर जोन में नहीं जाएगी टीमें –

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत परिवार नियोजन के सभी साधनों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। जिले के कंटेनमेंट और बफर जोन को छोड़कर समुदाय में गर्भनिरोधक साधनों के वितरण के सामाजिक व व्यक्तिगत दूरी का पालन होना जरूरी हैं। बैनर-पोस्टर व दीवार लेखन के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।

दो महीने की आपूर्ति लाभार्थियों को मिलेगी –

बार-बार आने या संपर्क से बचने के लिए कंडोम और गर्भनिरोधक गोली के अतिरिक्त पैकेट दिए जाने के निर्देश दिए गए जिससे दो महीने के परिवार नियोजन के साधन लाभार्थी को प्राप्त हो सकें। अंतरा इंजेक्शन, प्रसव के बाद आईयूसीडी सेवाओं को स्वीकार करने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया जाए।

जिले के कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग कर परिवार नियोजन के संदेशों को आशा के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। नसबंदी कराने वाली इच्छुक महिलाओं की सूची सीएचसी पर आशा उपलब्ध कराएंगी। 11 जुलाई को ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाएगा। चिकित्सा इकाई स्तर पर लाभार्थियों की अर्श काउंसलर के माध्यम से गर्भनिरोधक साधनों पर काउंसलिंग होगी।

Related Articles