Home » बिजली बिल और स्कूल फीस माफ़ी के लिये ‘प्रसपा’ ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान

बिजली बिल और स्कूल फीस माफ़ी के लिये ‘प्रसपा’ ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान

by admin


आगरा। ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी’ के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली के निवास पर बिजली बिल और फ़ीस माफी को लेकर पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से लॉकडाऊन की अवधि में बिजली बिल और स्कूल फीस में राहत देने के लिये घंटी बजाकर सरकार को जगाने का काम किया गया। प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने बताया कि वैश्विक महामारी करोना में लॉकडाऊन के चलते जनता अपने घरो में रही जिससे उनकी आमदनी प्रभावित हुई। जनता को राहत देने के लिए सरकार को बिजली के बिल और स्कूल फीस में राहत देनी चाहिये लेकिन बीजेपी सरकार आम जनमानस की अनदेखी कर रही है। जिस तरह अंग्रेज शासन चलाते थे, वही तानाशाही रवैया अपनाते हुए जनता के हक की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। नितिन कोहली ने क्षेत्रीय पुलिस पर इस कार्यक्रम को करने से रोकने का आरोप भी लगाया है।

जिला अध्यक्ष धारा सिंह यादव ने कहा कि यह पोस्टकार्ड अभियान वार्डस्तर पर चलाया जा रहा है और आम जन का समर्थन लेते हुए लगभग 50 हज़ार पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को भेजकर राहत की अपील करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष मनीषा सिंह ने कहा कि लॉकडाऊन के रहते आम लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है, यदि सरकार राहत नहीं देती है तो प्रसपा जल्द ही एक बड़ा अन्दोलन करने को बाध्य होगी।

पोस्टकार्ड अभियान में प्रदेश सचिव थान सिंह यादव, चौधरी मान सिंह, धर्मेंद्र यादव, राजीव पोद्दार, पवन प्रजापति, शीलू यादव, अजय यादव, लकी शिवहरे आदि मौजूद रहे।

Related Articles