Home » आगरा : भाजपा पार्षद को फ़ोन पर मिली जान से मारने की धमकी, मुक़दमा दर्ज़

आगरा : भाजपा पार्षद को फ़ोन पर मिली जान से मारने की धमकी, मुक़दमा दर्ज़

by admin
Agra: BJP councilor received death threats over phone, case registered

आगरा। भाजपा पार्षद को फ़ोन पर मिली जान से मारने की धमकी, मुक़दमा दर्ज़।

आगरा नगर निगम में वार्ड 26 के पार्षद अमित दिवाकर को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गयी है। इससे दहशत में आए पार्षद अमित दिवाकर ने थाना न्यू आगरा में फोन पर धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पार्षद भाजपा दल से जुड़े हुए हैं।

भाजपा पार्षद अमित दिवाकर द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि बीते दिन 2 जून को उनके मोबाइल पर दोपहर 3:28 पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और वह कहने लगा कि तू विधायक है तो मैं तेरे क्षेत्र का मंत्री हूं, तू नालियां साफ नहीं कराता है। इसके बाद प्रार्थी ने फोन काट दिया। 1 मिनट बाद फिर उस व्यक्ति का फोन आया और कहा कि तुझे दौड़ा-दौड़ा कर जान से मार दूंगा। पीड़ित पार्षद ने आरोप लगाया कि उसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें दो मैसेज भेजे जिसमें उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गई।

पार्षद अमित दिवाकर ने तहरीर में लिखा कि उन्हें अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है और फोन पर मिली धमकी से वह काफी दहशत में आ गए हैं। पार्षद ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles