549
आगरा। आज शुक्रवार को ताजनगरी में हल्की बूंदाबांदी होने से सर्दी बढ़ गई है तो वहीं अब हल्की-हल्की गलन का अहसास होने लगा है। आज सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। बताते चलें कि मौसम विभाग ने आज 19 नवंबर को बारिश होने का अनुमान जताया था।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और दूसरा कम दबाव का क्षेत्र अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है। इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर-पश्चिमी भारत के ऊपर प्रभावी होगा। इसके चलते अगले 48 घंटे तक इसी तरह हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। उसके बाद मौसम सामान्य होगा। मौसम विभाग में लोगों को बारिश में ना निकलने की चेतावनी भी दी है।