Home » अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने थाने पर काटा हंगामा, अभद्रता किये जाने का लगाया आरोप

अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने थाने पर काटा हंगामा, अभद्रता किये जाने का लगाया आरोप

by admin
Activists of Akhil Bharat Hindu Mahasabha created ruckus at the police station, alleging indecency

Agra. आगरा अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट व अन्य पदाधिकारी के साथ सौदागर लाइन थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा अभद्रता व बदतमीजी किये जाने के विरोध में आक्रोशित हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने सदर थाने पर जमकर हंगामा काटा।

रविवार सुबह हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता सुबह 11 बजे थाना सदर बाजार पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए सदर थाना पहुँचे। सदर थाने पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट के साथ अभद्रता किये जाने को लेकर सौदागर लाइन के चौकी इंचार्ज और आरोपी सिपाही के स्थानांतरण किये जाने की मांग की। तहरीर देते हुए कहा कि अगर 3 दिन के अंदर प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही नहीं गई तो हिंदू महासभा जिला मुख्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन कर कप्तान साहब से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करेगा।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन प्रताप सिंह भदोरिया एवं तपेंद्र सिकरवार ने कहा कि प्रशासन पूरी तरीके से सपा की मानसिकता के अनुसार कार्य कर रहा है। कल जब प्रशासन को बता दिया गया था कि गोकशी के लिए संगठन के कार्यकर्ता इकट्ठे होकर जा रहे हैं तो उन्होंने जानबूझकर कार्यकर्ताओं का समय खराब किया जिससे गाय माता को कंटेनर में भरकर किसी अन्य स्थान पर ले जाया गया। प्रशासन नहीं चाहता योगी आदित्यनाथ की सरकार फिर से बने।

Activists of Akhil Bharat Hindu Mahasabha created ruckus at the police station, alleging indecency

इस अवसर पर महासभा की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मीणा दिवाकर ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के किसी भी कार्यकर्ता का वाहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ता गौ माता की रक्षा के लिए सड़कों पर है। जो कार्य पुलिस को करना चाहिए उस कार्य को कार्यकर्ता बिना किसी स्वार्थ की कर रहा है। इसके बावजूद संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ घाटी के कुछ सपा मानसिकता के लोग अभद्रता करने में लगे हुए हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles