विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर सेंट एंड्रयूज स्कूल के छात्र-छात्राएं राजा महाराजाओं के परिधानों को पहनकर आगरा फोर्ट पहुंचे। आगरा किले पर पहुंचकर सभी लोगों ने वहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत सत्कार किया और उन्हें विश्व धरोहर दिवस की जानकारी दी। भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत सत्कार पाकर देसी विदेशी पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए तो वहीं विदेशी पर्यटक तो भारतीय संस्कृति में जमकर छात्र छात्राओं के साथ नाचते झूमते हुए दिखाई दिए।

भारतीय संस्कृति में रमे विदेशी पर्यटक
सेंट एंड्रयूज के छात्र छात्राओं की ओर से विदेशी पर्यटकों का जोरदार स्वागत सत्कार किया गया। उनके तिलक लगाकर, माला पहनाया तो इस स्वागत सत्कार से विदेशी पर्यटक भी काफी उत्साहित नजर आए। वह भारतीय संस्कृति में भी पूरी तरह से रम गए और छात्र छात्राओं के साथ गीतों पर नाचते झूमते हुए दिखाई दिए। इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने इस वार्म वेलकम के लिए सभी छात्र छात्राओं का आभार भी व्यक्त किया।
विश्व धरोहर दिवस की दी जानकारी
इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों ने भी देशी और विदेशी पर्यटकों को विश्व धरोहर के इतिहास से रूबरू कराया। काफी पर्यटक तो ऐसे थे जिन्हें विश्व धरोहर दिवस की जानकारी नहीं थी। सेंट एंड्रयूज के प्रिंसिपल डॉक्टर गिरधर शर्मा का कहना है कि आज विश्व धरोहर दिवस है, इसीलिए हर वर्ष की भांति स्कूल के छात्र छात्राएं देसी विदेशी पर्यटकों का स्वागत करने और उन्हें विश्व धरोहर दिवस से रूबरू कराने के लिए आए हैं। विश्व धरोहर दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो ऐतिहासिक धरोहर हमारे पास हैं उन्हें संजोय के रखा जाये जिससे आगे वाली पीढ़ी भी इन का अवलोकन कर सके।