Home » ABVP कार्यकर्ताओं ने एक श्वान को कुलपति बनाकर आगरा विवि परिसर में घुमाया, वीडियो हुआ वायरल

ABVP कार्यकर्ताओं ने एक श्वान को कुलपति बनाकर आगरा विवि परिसर में घुमाया, वीडियो हुआ वायरल

by admin
ABVP workers made a dog as the Vice Chancellor and roamed the Agra University campus, the video went viral

आगरा। सोशल मीडिया पर आगरा विश्वविद्यालय परिसर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक श्वान को कुलपति बनाकर विवि परिसर में घुमाया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं की इस हरकत पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि दूसरों को अनुशासन और राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ाने वाले ही खुद ऐसी ओछी हरकत कर रहे हैं।

दरअसल आगरा विश्वविद्यालय से जुड़े छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान कराने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का अनवरत धरना प्रदर्शन चल रहा था। विवि अधिकारियों ने कई बार छात्र नेताओं से उनकी मांगों का ज्ञापन लेने की बात कही लेकिन कुलपति नहीं आये। बताया जाता है कि विवि प्रशासन के इस रवैये के चलते आक्रोशित होकर ABVP के कार्यकताओं ने एक श्वान को कुलपति बना दिया। उन्होंने श्वान को कुर्सी पर बिठाया, फिर उसके आगे कुलपति लिखी हुई कागज की एक पट्टिका लगा दी और फिर इसका फोटो वायरल कर दिया जो इस समय तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

इस दौरान छात्र नेताओं ने धरने पर बैठे छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों से श्वान की रूप में कुलपति की मुलाकात कराई। उनकी समस्या सुनने को कहा और समस्या सुनने के बाद उनके समाधान की मांग की।

इस मामले में जब एबीवीपी विवि की इकाई अध्यक्षा और अन्य पदाधिकारियों से फोन पर बात की गई तो वे इस मामले में कुछ भी कहने से बचते रहे। उल्लेखनीय है कि आज शनिवार को आगरा विवि के परीक्षा नियंत्रक, चीफ़ प्रॉक्टर और अन्य अधिकारियों ने स्वयं धरना स्थल पर जाकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पिछले 3 दिन से चल रहे धरने को एबीवीपी ने समाप्त कर दिया।

बड़ी हैरानी वाली बात है कि विश्वविद्यालय के कुलपति को धरना स्थल पर बुलाने की मांग पर डटे एबीवीपी संगठन ने थक हार कर परीक्षा नियंत्रक को ही ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया। वहीं दूसरी ओर एक कुलपति को एक श्वान के रूप में दर्शा कर अपने छात्र अनुशासन और राष्ट्रीयता का भी शानदार परिचय दे दिया।

Related Articles