Home » आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरे शिक्षक, जाने क्यों

आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरे शिक्षक, जाने क्यों

by admin

आगरा। मंगलवार को डॉ भीमराव आंबेडकर विश्विद्यालय के शिक्षकों ने औटा के नेतृत्व में कुलपति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने एमजी रोड पर जुलूस निकालते हुए और जमकर नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुँचे। जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान एमजी रोड पर जाम भी लग गया।

आंबेडकर विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि शिक्षकों ने कुलपति के खिलाफ विवि परिसर से बाहर निकलकर प्रदर्शन किया हो। प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पहुँचे शिक्षकों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की।

आंबेडकर विवि से संबंधित कॉलेजों के शिक्षक का आरोप है कि कुलपति डा अरविंद दीक्षित ने टीचर वेलफेयर फंड का 1.50 करोड़ रुपये विवि के दूसरे खाते में इसी वर्ष तीन जनवरी को ट्रांसफर कर दिया। इस कारण जरूरत वाले शिक्षकों को इस फंड से पैसा नही मिल पा रहा है। इस फंड से ट्रांसफर की गई रकम को वापस किये जाने की मांग की जा रही है लेकिन कुलपति सुनवाई नही कर रहे है।

शिक्षकों का कहना था कि से टीचर वेलफेयर फंड शिक्षकों के लिये है। इससे वह ज़रूरत के समय रुपये निकाल कर अपनी समस्याओं को दूर कर सके। इस फंड का विश्वविद्यालय में अलग अलग से खाता खुला हुआ था। इस खाते से 1.50 करोड़ रुपये कुलपति ने दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए जिससे रकम को दूसरे कार्यों में खर्च किया जा सके। जबकि जरूरतमंद शिक्षकों को इसका फायदा नही मिल पा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि रकम जब तक टीचर वेलफेयर फंड में दोबारा जमा नहीं कराई जाती, आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles