Home » ABVP ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

ABVP ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

by admin
ABVP submitted a memorandum to the Vice Chancellor of Agra University regarding the 11-point demand

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ( DBRAU) में शिक्षा, परीक्षा और प्रणाम को लेकर गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ( Pro. Ashok Mittal) से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( ABVP) का प्रतिनिधिमंडल 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मिला। इन मांगों में मुख्य रूप से कोरोना काल की वजह से परीक्षाओं ( Examination) से संबंधित मांग रखी गयी। कुलपति ने छात्र हितों में तत्काल अपने ऑफिस में बैठकर ही 4 मागों पर समाधान निकालते हुए उन्हें मान लिया और संबंधित विभागों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य व  विश्वविद्यालय ईकाई अध्यक्षा प्रियंका तिवारी ने कुलपति के सामने 11 सूत्रीय मांगों को पढ़ा और कुलपति से इन सभी मांगों पर विचार करते हुए समाधान करने का आग्रह किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रमुख मांगें –

  • ओएमआर शीट पर परीक्षा कराने तथा विश्व विद्यालय परीक्षा कराने हेतु परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को ओएमआर शीट की कॉपी उपलब्ध करायी जाए एवं 3 दिन के अंदर सभी प्रश्न पत्रों की कुंजी विश्व विद्यालय की वेब साइट पर उपलब्ध कराई जाए जिससे सभी छात्र अपने सही उत्तर का मिलन कर सके।
  • प्रश्न पत्रों की प्रवृति में बदलाव से छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सभी प्रश्न पत्रों के नमूना प्रश्न पत्र विश्व विद्यालय द्वारा जारी किया जाए। प्रैक्टिकल परीक्षा के स्थान पर वायवा द्वारा छात्रों को अंक प्रदान करना बेहतर रहेगा। छात्रों के गत वर्ष के प्रैक्टिकल के अंकों के आधार पर ही छात्रों को आगे के अंक प्रदान किए जाए।
  • आगरा कॉलेज मे विधि छात्रों के प्रवेश में हुई अनियमितताओं की जांच की जाए।

विश्व विद्यालय उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल बताया कि इस कोरोना महामारी के बीच छात्र परीक्षा को लेकर बहुत परेशान है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर हर सम्भव मदद करने में तत्पर है।

इस मौके लार राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य कुणाल दिवाकर, महानगर मंत्री शुभम कश्यप, प्रांत सह छात्रा मुख्य आस्था शर्मा, प्रांत शोध मुख्य मनमोहन, विवि उपाध्यक्ष आर्यन नोहवार, विवि मंत्री काना मुद्गल, प्रांत कार्यकारणी सदस्य शिवम जैन, महानगर सहमंत्री धीरज चौधरी, कार्तिक गौतम, आगरा कॉलेज अध्यक्ष पुनीत कुमार और मंत्री सुब्रत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles