Home » तेज आंधी और बारिश में पीपल का पेड़ झोपड़ी के ऊपर गिरा, तीन की मौत

तेज आंधी और बारिश में पीपल का पेड़ झोपड़ी के ऊपर गिरा, तीन की मौत

by admin
Peepal tree became for the people who stayed to avoid the rain, three died on the spot

Agra. तेज आंधी और बारिश के बीच अचानक से वर्षों पुराना भारी भरकम पीपल का पेड़ एक झोपड़ी पर गिर पड़ा जिसके नीचे दबकर तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं एक बच्चा गंभीर रूप घायल हो गया। मृतकों में एक दम्पति है। घटना की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के लोग मौके पर पहुँच गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर जेसीबी की मदद से सभी के शव बाहर निकाले।

घटना फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा कोरई की है। गुरुवार दोपहर को अचानक से बारिश शुरू हुई और इस बारिश से बचने के लिए गांव के कुछ लोग वर्षों पुराने पीपल के पेड़ के नीचे बने झोपड़ी में बैठ गए। तभी अचानक पीपल का पेड़ उखड़कर झोपड़ी के ऊपर गिर गया जिससे भगदड़ मच गई, इस बीच कई लोग पेड़ के नीचे दब गए। इस घटना में पति-पत्नी समेत एक ग्रामीण की मौत हो गई तो वहीं एक बालक भी घायल हुआ।

Peepal tree became for the people who stayed to avoid the rain, three died on the spot

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो वहीं स्थानीय लोगों ने जेसीबी बुलाकर पेड़ के नीचे से दबे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया। कुछ समय बाद तीनों लोगों को बाहर निकाला जा सका लेकिन तब तक तीनों की मौत हो गयी। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ अचानक से गिर गया और बारिश से बचने के लिए जो लोग पेड़ के नीचे बैठे थे वो दब गए। इस घटना में धनिया धीमर और उसकी पत्नी रामा देवी के साथ ग्रामीण प्रेम सिंह बघेल की मृत्यु हुई है। वहीं मृतक धनिया का पुत्र पातीराम घायल है।

मौके पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया है और कानूनी कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों को प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा। इस घटना के बाद से पूरे गांव में गम का माहौल है तो वहीं मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Related Articles