Home » विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने भी दिया ज्ञापन

विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने भी दिया ज्ञापन

by pawan sharma

आगरा। गौरतलब है कि समाजवादी छात्र सभा और एनएसयूआई पिछले कई दिनों से आगरा विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करवाने के लिए धरना प्रदर्शन दे रही है जो कि अब भूख हड़ताल में बदल गया है। चुनाव की मांग का समर्थन करते हुए अखिल भारतीय विश्व परिषद ने भी आगरा विश्वविद्यालय कुलसचिव के. एन. सिंह को ज्ञापन दिया जिसमें करीब आठ अन्य मांगों को भी पूरा करने का कुलसचिव से अनुरोध किया।

एबीवीपी पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जिन 8 मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है उनमें छात्र संघ के चुनाव की तिथि घोषित करना, युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के नाम से खंदारी कैंपस का नाम बदलना, किसी भी कोर्स में टॉपर विद्यार्थियों की कॉपियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करना, छात्रों के लिए छात्रावास की स्थापना करना, स्पोर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए खेलकूद की सुनिश्चित व्यवस्थाएं करना, पीएम मोदी की तरफ से चलाई गई स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं के केंद्रों की स्थापना करना, एमएनसी में फेल छात्रों की मूल्यांकन गड़बड़ी को दूर करना एवं विश्वविद्यालय से संबंधित संस्थानों में पूर्ण वाईफाई की सुविधा प्रदान करना, आदि मांगे शामिल हैं।

ज्ञापन लेने के बाद कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय में दिसंबर के अंत में विश्वविद्यालय परीक्षाएं शुरू कराने जा रहा है जिसको देखते हुए छात्र संघ चुनाव की मांगों को पूर्ण करने में असमर्थ है। छात्र संघ की बाकी मांगों को लेकर वे कुलपति से बात करेंगे और समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।

यह जवाब सुनकर abvp ने छात्र संघ चुनाव को भी जल्द से जल्द कराने को दवाब बनाया तो कुलसचिव ने इस मांग को भी कुलपति से बात कर जवाब देने की बात कही।

Related Articles

Leave a Comment