Home » पहले बाइक की पंक्चर, फिर मदद के नाम पर ले उड़े बैग

पहले बाइक की पंक्चर, फिर मदद के नाम पर ले उड़े बैग

by pawan sharma

आगरा। किरावली स्थित एसबीआई बैंक के पास उस समय हड़कंप मच गया जब बैंक से निकलते ही एक युवक को अज्ञात लोगों ने अपना शिकार बना लिया। अज्ञात लुटेरों ने बैंक से रुपये निकाल कर ले जा रहे युवक के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस घटना स्थल पहुँच गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने पीड़ित परिवार से इस घटना की जानकारी ली और अज्ञात लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर चेकिंग भी शुरु करा दी।

घटना किरावली स्थित एसबीआई बैंक से 100 कदम की दूरी की है। पीड़ित मेहबूबा बेगम पति स्वर्गीय उस्ताद हुसैन निवासी उम्र 80 अछनेरा अपने परिजनों के साथ बैंक से 30 हजार रुपये निकाल कर ले जा रही थी। जैसे ही बैंक से उनकी मोटर साईकल ने 100 कदम की दूरी तय की तो बाइक पंचर निकली। बाइक देखने के दौरान पीछे आये पल्सर सवार रुपये वाला बेग लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने पल्सर सवार लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची और अज्ञात लुटरों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए।

Related Articles

Leave a Comment