आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में बंद पड़े कोर्स को पुनः संचालन की मांग एवं छात्रों के प्रवेश समस्या का कोई ठोस समाधान न निकालने से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आगरा विश्वविद्यालय में भाषा विज्ञान संस्थान जो कि प्रदेश के सबसे उच्च संस्थानों में से एक है, इसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रवेश लिया है। लेकिन आधे से ज्यादा सत्र बीत जाने के बावजूद अभी तक कक्षाएं शुरू नहीं हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्रों को इस संस्थान को बंद करने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं छलेसर कैंपस में डी फार्मा एवं फार्मा डी के कोर्स में बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है लेकिन अभी तक उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके कारण सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।
इकाई मंत्री आर्यन नोहावार कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की समस्याओं को लेकर बीते दिन आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय को एक ज्ञापन सौंपा था लेकिन उस ज्ञापन पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया है। इसलिए छात्रों की समस्या के दृष्टिगत पुतला दहन किया है। अगर उक्त छात्र समस्याओं का विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यथाशीघ्र निराकारण कर छात्र हित में निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन और भी उग्र रूप धरण करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन करने वालों में दौरान नितिन माहेश्वरी, रमन शर्मा, शुभम कश्यप, चंद्रजीत यादव, आकाश सिंह, कर्मवीर बघेल, तान्या सिंह, सुब्रत हरदेनिया, मोहित यादव, सुमित शर्मा, मधु, आकाश, दीपक कश्यप, नरेश, कुलदीप, महेंद्र बघेल, हेमंत, धीरज, माधव त्यागी, आशीष राजपूत, गीतम सिंह आदि मौजूद रहे।