Home » एत्मादपुर में फ्रांस के 45 सदस्यीय किसानों की टीम ने जाना खेती का हाल

एत्मादपुर में फ्रांस के 45 सदस्यीय किसानों की टीम ने जाना खेती का हाल

by pawan sharma

आगरा। एत्मादपुर के कृश्ना सीड्स फार्म पर फ्रान्स सरकार द्वारा 45 सदस्यो की किसानों की टीम ने दौरा किया जिसमें इन सदस्यों ने भारतीय किसान और यहाॅ पर किस आधार पर खेती को किया जाता है तथा यहाॅ थोडी जमीन पर किस तरह अच्छी खेती की जाती है इसके के बारे में जानकारी की तथा प्लान्ट के मालिक से मुलाकात कर कृषि के टिप्स लिए तथा इस 45 सदस्यीय टीम को क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह और नगरपालिका चेयर मैन राकेश बघेल ने मौके पर पहुॅचकर लोगों से मिले तथा उनका स्वागत सम्मान किया तथा टीम के सदस्यों ने सरसों व आलू की फसल व अन्य फसलों की पैदा बार के बारे में जानकारी की।

आपको बताते चले कि एत्मादपुर में कृष्णा सीड्स कृषि फार्म खेती के क्षेत्र में एक अनूठी मिसाल पेश कर रहा है जिसमे कम जमीन में अधिक कृषि कार्य कर अधिक मुनाफा कमाया जा रहा है जो कि भारतीय किसानों के लिए आदर्श की बात है। इसी उपलब्धि के चलते फ्रांस से आई टीम ने भारत मे की जाने वाली खेती और बीजो के उत्पादन को करीब से जाना और बड़े रुचि के साथ पैदावार के बारे जानकारी प्राप्त की।

एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Comment