Home » पत्नी से विवाद के बाद नशे की हालत में मोबाइल के टावर पर चढ़ा व्यक्ति

पत्नी से विवाद के बाद नशे की हालत में मोबाइल के टावर पर चढ़ा व्यक्ति

by admin
A person climbed the mobile tower in a state of intoxication after a dispute with his wife

आगरा जनपद के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला जुल्हापुरी में पत्नी से विवाद के बाद नशे की हालत में व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जिसे देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दूसरे युवक की मदद से टावर पर चढ़े हुए व्यक्ति को बमुश्किल नीचे सुरक्षित उतरवाया।

जानकारी के अनुसार दिनेश उर्फ छावली पुत्र होरीलाल निवासी जूल्हापुरी कस्बा बाह बुधवार को पत्नी ममता से हुए विवाद के कारण नशे की हालत में घर के बगल में ही बने मोबाइल टावर पर सैकड़ों फीट की उंचाई पर चढ गया। काफी देर तक टावर से नीचे नहीं उतरा जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उतारने के लिए काफी जद्दोजहद की। युवक को उतारने के लिए पुलिस ने मोहल्ले के ही एक युवक जीतू पुत्र मोहम्मद यूसुफ को टावर पर चढ़ाया। काफी देर बाद शाम तक जीतू ने युवक को समझा-बुझाकर मोबाइल टावर से नीचे उतारा, तब जाकर कहीं पुलिस की सांस में सांस आई।

नशे की हालत में युवक को नीचे उतार कर लाने वाले साहसी युवक को पुलिस व ग्रामीणों ने 500 नगद इनाम भी दिया। टावर पर चढ़े युवक दिनेश ने बताया कि घर में बने खाने की वजह से पत्नी से विवाद हो गया था। इस कारण युवक नशे की हालत में नाराज होकर टावर पर चढ़ गया था। युवक को टावर से नीचे उतारने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगा प्रसाद, कांस्टेबल अनिरुद्ध, होमगार्ड सलीम आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles