Home » आगरा में धूमधाम से निकली देश भर से आये किन्नरों की भव्य शोभायात्रा, देखते रह गए लोग

आगरा में धूमधाम से निकली देश भर से आये किन्नरों की भव्य शोभायात्रा, देखते रह गए लोग

by admin
A grand procession of eunuchs from all over the country came out with pomp in Agra, people were left watching

आगरा। खेरिया मोड़ स्थित मिलन वाटिका में किन्नरों के सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से काफी संख्या में किन्नर शामिल हुए। इस सम्मेलन के तहत निकली भव्य शोभायात्रा में सोने से लदे किन्नर आकर्षक वेषभूषा में नजर आए जिसे देख लोग देखकर दंग रह गए।

देशभर से आए किन्नरों की शोभा यात्रा जब मुख्य मार्ग से निकलने लगी तो सोने के गहनों से लदे किन्नरों को देखकर लोग दंग रह गए। शहर के जिस मार्ग से यह यात्रा निकली फूलों की बारिश से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आकर्षक रूप से सजे हुए किन्नरों ने नाचते-गाते और धूम मचाते हुए इस आयोजन का लुत्फ लिया। उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण शहर के मुख्य मार्गों पर भी जाम लग गया।

A grand procession of eunuchs from all over the country came out with pomp in Agra, people were left watching

मंगलामुखी किन्नर समाज की बुधवार को जब कलश यात्रा निकली तो सोने से लदे किन्नरों की मुख्य मार्गों पर धूम मच गई। जिनके सिर पर सोने का भव्य मुकुट, हाथों, गले में भारी जेवर सजे थे। इसके साथ ही अपने फैशन और अंदाज से सड़कों-चौराहों पर नृत्य करते किन्नरों को देखने ऐसा हुजूम उमड़ा की रास्ते जाम हो गए।

जगह-जगह पुष्पवर्षा कर देश भर के किन्नरों की इस शोभायात्रा का स्वागत किया गया। खेरिया मोड़ से कलश यात्रा निकली और बाबा कमाल खां पर पूजन किया गया। इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से नाचते-गाते किन्नरों की यात्रा का वापस खेरिया मोड़ के मिलन वाटिका पर समापन हुआ।

Related Articles