Home » महिला अस्पताल में क्लोरीन गैस से भरा सिलेंडर लीक होने से मची भगदड़

महिला अस्पताल में क्लोरीन गैस से भरा सिलेंडर लीक होने से मची भगदड़

by pawan sharma

आगरा। राजामंडी स्थित लेडी लॉयल हॉस्पिटल में उस समय भगदड़ मच गई जब हॉस्पिटल में क्लोरीन गैस सिलेंडर अचानक से लीक हो गया। क्लोरीन गैस से भरे सिलेंडर के लीक होने से चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और तीमारदार अपने मरीजों को लेकर सुरक्षित स्थान पर भागते हुए नजर आए। इस घटना की जानकारी होते ही हॉस्पिटल प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ साथ सीएमओ मुकेश वत्स भी मौके पर पहुंच गए।

मामले को गंभीरता से लेते हुए लेडी लायल हॉस्पिटल के प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दे दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद लीक हुआ क्लोरीन गैस के सिलेंडर को वहां से हटाया गया। जब जाकर हॉस्पिटल प्रशासन के साथ-साथ तीमारदारों और मरीजों ने राहत की सांस ली। क्लोरीन गैस के सिलेंडर को हटाए जाने के बाद उसकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि सिलेंडर काफी दिनों से हॉस्पिटल के ओवरहेड टैंक के कमरे में लगा हुआ था जिसके कारण क्लोरीन गैस सिलेंडर का निचला हिस्सा पूरी तरह से गल गया और उसमें से गैस लीक होने लगी।

सीएमओ मुकेश वत्स ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और इस मामले की जांच पड़ताल के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं जिस से जिस किसी की गलती से यह घटना हुई है उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Leave a Comment