429
आगरा। फतेहाबाद से शमशाबाद की तरफ आ रही बाइक अनियंत्रित होकर आल्टो कार से टकरा गयी। बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बचाने के लिये राहगीरों ने दौड़ लगाई और इतने में बाइक में अचानक तुरन्त आग लग गयी। लोगों ने बाइक सवारो को तुरंत घटना स्थल से हटाया।
इस दृश्य को देखकर आल्टो सवार भी अपनी कार से बहार निकल गए। आल्टो से भिड़ंत के तुरंत बाद बाइक में आग को देख गुजर रहे लोग भी घटना स्थल पर रुक गए और पुलिस को भी तुरन्त सूचना कर दी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों ओर से सड़क को रोक दिया। बाइक में लगी आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीण दौड़ पड़े और घरों से पानी लाकर आग बुझाई लेकिन इससे पहले ही बाइक जलकर राख हो गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।