Home » रात में मदद देने के नाम पर लिफ्ट देते थे फिर मौका पाकर तमंचे के बल पर लूटते थे, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

रात में मदद देने के नाम पर लिफ्ट देते थे फिर मौका पाकर तमंचे के बल पर लूटते थे, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

by admin
They used to give lifts in the name of giving help in the night, then after getting the opportunity they used to rob on the strength of the gun, two vicious robbers were arrested.

Agra. थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद से लिफ्ट के बहाने लोगों को लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से 2800 नकद, मोबाइल, चाकू और तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दे दिया है। बताया जा रहा है की शातिर रात में बाहर से आने वाले लोगों को साधन न मिलने पर बहला फुसला कर बाइक पर बिठाते थे और सुनसान में ले जाकर उन्हें लूट लिया करते थे।

पुलीस के मुताबिक इन शातिर लुटेरों ने 25 अक्टूबर को फतेहपुरसीकरी के दूरा मोड़ पर आक्सफोर्ड स्कूल के पास सोमवीर नामक युवक को लिफ्ट के बहाने बाइक पर बिठा कर सुनसान में ले जाकर उससे दस हजार नकद व मोबाइल लूट लिया था। विरोध पर लुटेरों ने उसपर ताबड़तोड़ चाकू से कई प्रहार किए थे। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस इन लुटेरों को पकड़ने में जुट गई थी।

रविवार रात एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों का सुराग लगा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए युवक़ों के नाम धर्मेंद्र 23 पुत्र महाराज निवासी ऊंदेरा फतेहपुरसीकरी और विकास 21 पुत्र जैत निवासी वृन्दावन प्रकाश में आये हैं।

थाना प्रभारी जय राम शुक्ल के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने 25 अक्टूबर को लूट की घटना कबूल की है और इनके पास से 2800 रुपये नकद, एक स्प्लेंडर बाइक, दो मोबाइल, एक तमंचा व जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद हुआ है। इनसे अन्य घटनाओं की जानकारी की जा रही है।

Related Articles