आगरा। जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर हो रहे क्रिकेट प्रीमियर लीग 2018 में बुधवार को पहला सेमीफाइनल मैच यूथ पॉइंट बनाम छवि ज्वैलर्स एकादश के बीच खेला गया। सेमीफाइनल का शुभारम्भ मुख्यातिथि विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री मनोज कुमार ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। अगला सेमीफाइनल शुक्रवार को एसएस टूर व जीडी गोयनिका चाहर अकादमी के मध्य खेला जाएगा।
जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर लगातार एक माह से भी अधिक समय से चल रहे टूर्नामेंट का बुधवार को सेमी फाइनल मैच खेला गया। जिसमें टॉस जीत कर यूथ पॉइंट बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खो कर निर्धारित 20 ओवर में होण्डो के 27 रन व दिनेश के 22 रनों के सहयोग से 109 रन बनाए।
इसके जबाब में मैदान पर रन बनाने उतरी छवि ज्वैलर्स एकादश 5 विकेट के नुकसान पर शाहरुख 63 रन व बंटू के 24 रन के योगदान से मजह 13.4 ओवर में 114 रन बना लिए और फाइनल में अपनी दावेदारी की छवि की टीम ने दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच शाहरुख को दिया गया। मैच की कॉमेंट्री नरेंद्र शर्मा व स्कोरिंग द्रवित शर्मा ने की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नवल किशोर शर्मा, गौरव बंसल, फिरोज खान, यदुवंश यादव, प्रदीप पाठक, जॉय वर्मा, विमल कुमार, प्रशांत रावत, आनंद शर्मा, शिवा खंडेलवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।