Agra. संकट मोचन वीर बजरंगी हनुमान महा जन्मोत्सव के पावन तीन दिवसीय पर्व श्रद्धा भक्ति भाव के साथ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, ताज रोड क्लार्क शिराज पर मनाया गया। ब्रज वृन्दावन से पूजा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने संगीतमय भजन कीर्तन की रसधारा गाकर भक्तों को भाव विभोर किया। वीर बजरंगी की महिमा के गुणगान ब्रज की लाडली पूजा शर्मा, जयपुर राजस्थान से मनीष गौतम, नीलम ने भक्ति भजन के साथ किया।
देवो में देव हजारों हैं बजरंग बली तेरा क्या कहना…,है दुख भंजन मारूति नंदन… जैसे सुंदर भजनों की प्रस्तुतति देकर गायकों ने भगवान हनुमान की उपमा का गुणगान किया। भक्ति भजन सुन सभी वीर बजरंगी के भक्तों ने बाबा के दरबार पर नतमस्तक होकर हाज़िरी लगाई। इस मौके पर ब्रज की संस्कृति से सराबोर राधा कृष्ण की आलौकिक झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही।
इस मौके पर विशाल हवन यज्ञ पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा द्वारा किया गया। भव्य फूल बंगला सजा हजारों भक्तों ने दर्शन कर हनुमान महाजन्मोत्सव पर बाबा का आश्रीवाद प्राप्त किया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। सुरेंद्र भारद्वाज द्वारा हनुमान महाजन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी गयी।
इस मौके पर पंडित योगेश भारद्वाज, पंडित अवधेश शास्त्री, पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा, समाजसेवी श्याम भोजवानी, सौरभ सिंघल, अमूल कक्कड़, अवधेश अग्रवाल, मोहित गोस्वामी, अज्जू जैन, अभिनंदन, रामनिवास, अनिल कपूर, गोपाल शुक्ला, माधव, दुर्गेश, चिन्मय जोशी, मनीष वर्मा आदि मौजूद रहे।