Home » जनसुनवाई में जनता ने अधिकारियों पर दागे सवालों के तीर

जनसुनवाई में जनता ने अधिकारियों पर दागे सवालों के तीर

by admin

आगरा। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा आगरा सांसद रामशंकर कठेरिया ने एत्मादपुर के आवल खेड़ा गांव में रात्रि जनसुनवाई पंचायत लगाई। जिसमें जिलाधिकारी तथा पुलिस कप्तान और मुख्य विकास अधिकारी से लेकर जिला तथा तहसील की सभी अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों की मौजूदगी को देखते हुए जनता की भी भारी भीड़ सुनवाई में देखने को मिली।

सोमवार शाम 7:00 बजे से शुरू हुई जनसुनवाई में सांसद कठेरिया ने अपने जनप्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर और ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष जगबीर सिंह तोमर के साथ सभी तहसील एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जनता से सीधे सभी योजनाओं का हाल जाना। सभी विभागों के अधिकारियों ने आवल खेड़ा के दान कुंवरि इंटर कॉलेज में जनसुनवाई से पहले ही अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना इसके बाद जन सुनवाई के दौरान जनता ने योजनाओं की हकीकत सांसद के सामने रख दी। सभी विभागों में लापरवाही को उजागर करते हुए जनता मौजूद अधिकारियों से सवाल करती नजर आई वही सांसद कठेरिया संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते नजर आए।

आपको बताते चलें कि सोमवार को सांसद कठेरिया थाना ब्रेन के गांव आवल खेड़ा में रात्रि प्रवास पर थे पहले जनसुनवाई फिर गांव में ही रात्रि प्रवास तथा सुबह उठकर सफाई अभियान चलाया गया। सभी अधिकारियों की मौजूदगी का असर यह भी रहा कि सैकड़ों की संख्या में पहुंची जनता मैं से गांव अलीपुर मुरथल के ग्रामीणों में आपस में टकराव हो गया।

दरअसल जनसुनवाई अंतिम दौर में थी। उज्ज्वला योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे थे उसी वक्त तभी दो गांव के किसान चकबंदी की समस्या को लेकर आपस में भिड़ गए पहले कुर्सियां उछाली गई और लड़ते-लड़ते युवक मंच तक आ पहुंचे क्योंकि मौके पर डीएम गौरव दयाल और एसएसपी अमित पाठक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे बवाल को देख पुलिस के हाथ पैर फूल गए आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने झगड़े को शांत कराने की कोशिश की लेकिन मारपीट को बढ़ता देख स्वयं सुरक्षा की कमान थामे पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर और थानाध्यक्ष बरहन ने मोर्चा संभाला और दो युवकों अंकित और सुनील को हिरासत में ले लिया।

जनसुनवाई में जनता ने समस्याओं का अंबार सांसद के सामने खड़ा कर दिया तो वहीं सांसद अधिकारियों को समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने को कहते नजर आए। कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण भी किया गया और कुछ के लिए सुबह भी कैंप लगाकर समस्याएं सुनने के निर्देश दिए गए।

एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Comment