Home » खांसी की आवाज से हो जाएगी टीबी की पहचान, तैयार किया गया कफ कलेक्शन एप

खांसी की आवाज से हो जाएगी टीबी की पहचान, तैयार किया गया कफ कलेक्शन एप

by admin
TB will be identified by the sound of cough, cough collection app prepared

आगरा। अब टीबी की पहचान खांसी की आवाज से हो जाएगी। इसके लिए एक टीबी कफ कलेक्शन एप तैयार किया गया है। इसमें रोगी या चिह्नित व्यक्ति की आवाज आठ बार रिकार्ड की जाएगी। इस प्रक्रिया को सहमति के बाद अपनाया जाएगा। पूरे देश में 21 हजार लोगों के सेंपल लिए जाएंगे। आगरा से भी इसके लिए 211 सैंपल भेजे जाएंगे।

देश को क्षय रोग से मुक्त कराने की दिशा में तेजी से कार्य प्रगति पर है। मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है। इसमें और सुधार एवं गति लाने के लिए एक नया एप डिजाइन किया गया है। इस एप के जरिए चिह्नित लोगों की आवाज आधुनिक मोबाइल में करीब आठ बार रिकार्ड की जाएगी। आवाज अलग-अलग तरह की होंगी। प्रथम चरण में इसका सर्वे कराया जाएगा। सर्वे में पूरे देश से 21 हजार लोगों की आवाज के सेंपल लिए जाएंगे। बाद में इसका अध्ययन होगा। इसमें 750 टीबी रोगी होंगे। 750 नॉन टीबी एवं छह हजार टीबी लक्षण वालों के संपर्की या रिश्तेदार होंगे। कफ साउंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सोल्यूशन टू डिट्रेक्ट टीबी को लेकर ऑन लाइन प्रशिक्षण कराया गया है। सर्वे के लिए वीडियो भी जारी किया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम यानि एनटीईपी के ज्वाइंट डायरेक्टर निशांत कुमार ने सभी प्रदेशों को इस बारे में पत्र लिख जानकारी उपलब्ध कराई है कि किस प्रकार कार्य होगा। डॉ. संतोष गुप्ता संयुक्त निदेशक क्षय (राज्य क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी) ने भी सभी अधिकारियों को पत्र भेजा है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संत कुमार ने बताया कि कफ साउंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सोल्यूशन टू डिट्रेक्ट टीबी के लिए आगरा से 211 आवाज के सैंपल भेजे जाएंगे। 

जिला पीपीएम समन्वयक कमल कुमार ने बताया कि इस सर्वे में जिन लोगों की आवाज रिकार्ड की जाएगी उनके नाम-पते गोपनीय रखे जाएंगे। जिसकी आवाज रिकार्ड होगी उसको भी रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी। रिपोर्ट किसी को भी शेयर नहीं होगी।

इस प्रकार होगा कार्य –

-प्रशिक्षित अधिकारी/ सुपरवाजर चिह्नित व्यक्ति के घर मास्क पहनकर जाएंगे।

-उसको पूरी प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया जाएगा, सहमति ली जाएगी

-इसके बाद उसे मास्क पहनकर घर के बाहर आने को कहा जाएगा

-मोबाइल एप चालू करके 30 सेंकड की आवाज रिकार्ड होगी

-उसे खांसने, एक से 10 तक गिनती, अ, आ आदि बोलने को कहा जाएगा

-कफ का साउंड तीन बार रिकार्ड होगा, इसके अलावा अन्य प्रक्रिया होगी।

Related Articles