Home » आगरा में जल्द खुलेंगे दो और स्मार्ट हेल्थ सेंटर, सस्ती दरों पर होगी जांच

आगरा में जल्द खुलेंगे दो और स्मार्ट हेल्थ सेंटर, सस्ती दरों पर होगी जांच

by admin
Two more smart health centers will open in Agra soon, investigation will be done at cheaper rates

आगरा। नगर निगम आगरा द्वारा स्मार्ट हेल्थ सेंटर के जरिए ताज नगरी वासियों के लिए सस्ती दरों में जांच कराने के लिए एक और कदम उठाया गया है। नगर निगम द्वारा राजामंडी और महर्षिपुरम क्षेत्र में भी स्मार्ट हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे। यह दोनों सेंटर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से खुलेंगे। इनके लिए स्थलों का चयन हो गया है।

आगरा निवासियों को सस्ती दरों में बेहतर इलाज और जांच कराने के लिए नगर निगम द्वारा शहर में दस स्थलों पर स्मार्ट हेल्थ सेंटर खुलने हैं। डेढ़ साल पूर्व नगर निगम कार्यालय के गेट पर सेंटर खुला था। दूसरा सेंटर गधापाड़ा तिराहा के पास, तीसरा हनुमान मंदिर, चौराहा खंदारी और चौथा आवास विकास कालोनी स्थित सेंट्रल पार्क में खोला गया था। अब महर्षिपुरम में नेशनल हाईवे-19 से कुछ दूरी पर और राजा की मंडी में अग्रसेन भवन परिसर के पास स्मार्ट हेल्थ सेटर के लिए स्थल चयनित किए गए हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही यह दोनों सेंटर खुल जाएंगे। इन सेंटरों पर डाक्टर मरीजों को परामर्श भी देंगे।

Related Articles