Home » बाइक सवार से टकराया जंगली सियार, दो लोग हुए घायल

बाइक सवार से टकराया जंगली सियार, दो लोग हुए घायल

by admin
A wild jackal collided with a bike rider, two people injured

आगरा। रात के अंधेरे में बाइक सवारों की बाइक जंगली जानवर सियार से टकरा गई जिससे गिरकर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार रामजी लाल पुत्र सीताराम निवासी गांव कासगंज थाना जैतपुर अपने गांव के साथी रामसेवक पुत्र माता प्रसाद के साथ मंगलवार की देर शाम को बाइक द्वारा कस्बा जैतपुर से राजमिस्त्री का काम करके घर गांव वापस लौट रहे थे। तभी रीछापुरा गांव के पास अचानक सड़क मार्ग पर बाइक के सामने जंगली जानवर सियार आ जाने से बाइक टकरा गई। जिससे बाइक गिर पड़ी, सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों घायल राजमिस्त्री व्यक्तियों का इलाज किया गया है।

Related Articles