आगरा। कुश्ती पहलवानों के चेहरे उस समय खिल उठे जब उनके बीच में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान बबीता फोगाट पहुंची। बबीता फोगाट को देखकर हर खिलाड़ी उनके साथ फोटो खिंचवाने को लालायित नजर आया क्योंकि जिस खेल को वह खेल रहे हैं उस खेल की तो वह अंतरराष्ट्रीय चैंपियन थी इस दौरान बबीता फोगाट ने सभी कुश्ती खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और जमकर खेलने की बात कही।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही सांसद खेल प्रतिस्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए पहुंची। उनके साथ हॉकी ओलंपियन रोमियो जेम्स और राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट का जोरदार स्वागत किया गया। प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल व मधु बघेल ने बबीता फोगाट को पीतल की गदा भेंट कर सम्मानित किया उनके साथ डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान बबीता फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हर लोकसभा क्षेत्र में शुरू की गई सांसद खेल प्रतिस्पर्धा की सराहना की। उनका कहना था कि खिलाड़ियों को मंच देने के लिए यह नई पहल की गई है इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा। खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी खेलो दिल से खेलना और पूरी मेहनत लगन और ताकत के साथ कुश्ती के दंगल में उतरना तभी आपको सफलता मिलेगी। इस दौरान उन्होंने अपने खेल के जीवन के कुछ पलों को भी खिलाड़ियों के साथ साझा किया।