Home » आगरा की सरजमीं पर होगी महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप

आगरा की सरजमीं पर होगी महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप

by admin
Women's Senior National Wrestling Championship will be held on the land of Agra

आगरा। महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप 2020 के पोस्टर का विमोचन आवास विकास स्थित सेल्फी रेस्टोरेंट में किया गया। साईं मंदिर नियर आरामबाग़ लड़ामदा फतेहपुर सीकरी मार्ग स्थित मनोरमा इंस्टीटूट ऑफ़ मेनेजमेंट एन्ड टेक्नोलॉजी प्रांगण में 30 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने जा रही महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संरक्षक जितेंद्र चौहान एवं कमल चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि नेशनल रेसलिंग में लगभग तीन सौ महिला पहलवानो की रेसलिंग होंगी जिसमे 25 राज्यों टीमें भाग ले रही है। हर राज्य से दस महिला पहलवान आएँगी। महिला सशक्तिकरण की असल झलक आयोजन में चरितार्थ होती नज़र आएगी।

रंगलाल गौतम ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता हर साल होती रहनी चाहिए। आगरा शहर को भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी का सौभाग्य मिला है। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने बताया कि भारत के स्टार खिलाडी इस चैम्पियनशिप में ओलम्पिक चयन के लिए रेसलिंग लड़ेंगे जिसमें विश्व चैम्पियनशिप सिल्वर मैडल विजेता अंशु मलिक, साक्षी मलिक, विनेश फौगाट, गीता फौगाट, दिव्या काकरान, सोनम मलिक, पूजा ढाडा जैसे नाम प्रमुख है। इसमें तीनो सेना और रेलवे बोर्ड की टीमें भी रेसलिंग लड़ेंगी।

महासचिव एमडी खान व अंतरराष्ट्रीय कोच नेत्रपाल सिंह चाहर ने संयुक्त रूप से बताया कि पहले दिन 29 जनवरी को प्रतियोगिता के शुभारभ के साथ पहलवानों का वजन, रजिस्ट्रेशन व बैठक, दूसरे दिन 30 जनवरी को 50, 55, 57, 62 और 72 वजन की रेसलिंग होगी और अंतिम दिन 31 जनवरी को 53, 59, 65, 68 और 76 वजन की रेसलिंग लड़ी जाएगी। खिलाड़ियों के सुविधानुसार ठहरने व भोजन व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के पास ही रखी गयी है। नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा इस प्रतियोगिता को कराया जायेगा।

इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व संरक्षक हरिओम जुरैल, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, कृपाल प्रधान, देवेंद्र चौधरी, अजित चाहर, बने सिंह पहलवान, पुरुषोतम पहलवान, दीपक प्रधान, गुड्डू प्रधान, गुड्डा पहलवान, बॉबी सोलंकी, प्रदीप प्रधान, टीटू प्रधान, जफ़र रज़वी, अनीस पहलवान, पुष्पेंद्र पहलवान आदि मौजूद रहे।

Related Articles