मिचेल मार्श (77*) और डेविड वॉर्नर (53) की उम्दा पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल का सूखा खत्म करते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। इससे पहले 2010 में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा था, लेकिन तब इंग्लैंड से उसे फाइनल में शिकस्त मिली थी। मगर दुबई में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत साबित की और खिताब जीता। न्यूजीलैंड ने दुबई में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान आरोन फिंच (5) को ट्रेंट बोल्ट ने डीप मिडविकेट पर डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया। मगर वॉर्नर और मिचेल मार्श ने इस झटके का कोई असर नहीं पड़ने दिया। मिचेल मार्श ने आते ही एडम मिलने के ओवर में 15 रन बनाकर दबाव दोबारा न्यूजीलैंड पर डाल दिया। वॉर्नर और मार्श ने बहुत ही शानदार अंदाज में शॉट खेले और कीवी गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा।
दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। इस बीच वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। फिर ट्रेंट बोल्ट ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड करके न्यूजीलैंड की वापसी कराने की कोशिश की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 38 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 53 रन बनाए। वॉर्नर के आउट होने के बाद मिचेल मार्श ने फिर तेजी से रन बनाकर पूरा दबाव न्यूजीलैंड पर डाल दिया।
मार्श और ग्लेन मैक्सवेल (28*) ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन की अविजित साझेदारी की। मैक्सवेल ने साउथी की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट के जरिये चौका जमाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत पर मुहर लगाई। मार्श ने 50 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए।