Home » सिंकन्दरा में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे थे बांग्लादेशी परिवार, आगरा प्रशासन में मचा हड़कंप

सिंकन्दरा में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे थे बांग्लादेशी परिवार, आगरा प्रशासन में मचा हड़कंप

by admin

Agra. आगरा में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। सीएम योगी के आगमन से पहले दो दर्जन से अधिक बांग्लादेशियों को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इन सभी बांग्लादेशियों से पूछताछ कर रही है। यह सभी आवास विकास में झुग्गी झोपड़ी में रह रहे थे। खुफिया एजेंसी की शिकायत पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

सिकंदरा क्षेत्र में रह रहे थे बांग्लादेशी

खुफिया एजेंसी को सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी जो अवैध रूप से सीमा पार करके आए हैं, वह आवास विकास क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं। स्थानीय पुलिस को यह जानकारी दी गई और से पुलिस ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के इस दौरान पुलिस ने 15 पुरुष और 13 महिलाओं को पकड़ा है। इनके साथ 12 साल से ऊपर के 4 और 3 माह से लेकर 8 साल तक के 8 बच्चों भी हैं।

मिले बांग्लादेश के पासपोर्ट

पुलिस को शहर में बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध तरीके से रहने का इनपुट म‍िला था, ज‍िसके बाद से पुल‍िस इनकी तलाश कर रही थी। आज रविवार की सुबह पुलिस को बांग्लादेशी नागर‍िकों की सही लोकेशन म‍िली। पुल‍िस ने कार्रवाई करते हुए मौके से करीब 49 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। जब तलाशी ली गई तो इनके पास पासपोर्ट तक मिले। इतना ही नहीं आधार कार्ड व अन्य जरूरत की चीजें जो इन्हें यहां रहने का हक देती है, बरामद की गई।

सीमा पार कराने के लिए मात्र 20 हजार रुपये

पुलिस और खुफिया एजेंसी द्वारा जब पकड़े गए बांग्लादेशियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि ये सभी लोग बॉर्डर पार करके भारत में आए हैं। बिहार के रास्ते से यूपी पहुंचे हैं। बिहार से आने के दौरान इन्होंने ठेकेदार को सीमा पार कराने के लिए एक व्यक्ति के लिए 15 से 20 हजार रुपये तक दिए हैं। इनके द्वारा इस खुलासे से खुफिया एजेंसी के कान भी खड़े हो गए है। उनके लिए बड़ी समस्या है कि बॉर्डर पार कराने के लिए भी ठेकेदार खड़े हैं।

बिजली कॉनेक्शन – आधार कार्ड भी मौजूद

बॉर्डर पार करके भारत आये बांग्लादेशी आगरा में आकर यहां झुग्गी झोपड़ियों में रहकर मजदूरी कर रहे थे। घरों पर बिजली मीटर से लेकर डीटीएच कनेक्शन तक लगे हुए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इनको लाने वाले सरगना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी आगरा में बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Comment