आगरा। महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में छावनी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत की गई। राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश और ब्रिगेडियर पी के सिंह ने संयुक्त रूप से छावनी अस्पताल में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। जिसके बाद कोविड-19 को देखते हुए अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गयी। छावनी अस्पताल में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट से 1 घंटे में 50 लीटर ऑक्सीजन का निर्माण होगा और उसे अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
राज्यमंत्री डॉ जी एस धर्मेश का कहना था कि कोरोना काल में लोग ऑक्सीजन के लिए इधर उधर भटक रहे थे और चारों ओर त्राहि-त्राहि हो रही थी तो उसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर अधिक से अधिक अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की कवायद शुरू हुई थी। जिसके अंतर्गत अपनी विधानसभा छावनी में छावनी अस्पताल में 50 लीटर प्रति घंटे वाले ऑक्सीजन प्लांट को लगवाया गया। आज महात्मा गांधी की जयंती पर इस प्लांट की शुरुआत की गई है और इसे मरीजों के लिए समर्पित कर दिया गया है।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर पीके सिंह राज्यमंत्री डॉ जी एस धर्मेश को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि आज उनके प्रयास से छावनी अस्पताल को खुद का ऑक्सीजन प्लांट मिला है।
कंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ विनीत कुमार का कहना था कि छावनी अस्पताल में खुद का ऑक्सीजन प्लांट नहीं था और कोरोना काल में सबसे ज्यादा दिक्कत देखने को मिली थी। इसीलिए इस क्षेत्र के विधायक व राज्यमंत्री डॉ. धर्मेश ने अपनी निधि से इस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया है। आज इस प्लांट का शुभारंभ कर दिया गया है। इस ऑक्सीजन प्लांट से अभी 10 बेड को जोड़ा गया है।