आगरा। रविवार को नवागत एसएसपी आगरा मुनिराज पदभार संभालने के बाद मीडिया से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई तो वहीं अपराधियों पर लगाम लगाते हुए बदमाश व शातिर अपराधियों व माफियाओं को चिन्हित कर उन्हें जिला बदर करने की कार्यवाही किये जाने की बात कही।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसएसपी आगरा मुनिराज ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता होली पर्व को शांति से सम्पन्न कराना है और उसके बाद जिला पंचायत का चुनाव है। जिला पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांति से हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए होली एवं पंचायत चुनावों में केंद्र एवं राज्य सरकार की कोरोना से संबंधित गाइडलाइंस का पालन कराया जाएगा।
एसएसपी आगरा मुनिराज ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था का अनुपालन कराना उनकी पहली प्राथमिकता है जो व्यक्ति पीड़ित है। उसका पुलिस सहयोग करेगी, साथ ही अपराधियों को बख्शा नही जाएगा। एसएसपी ने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या है तो वो सीधे मुझसे संपर्क कर सकता है।
एसएसपी आगरा मुनिराज ने बताया कि उनकी प्राथमिकता यह भी है कि जिले की शातिर बदमाश माफिया और शातिर अपराधियों को जिला बदर कराएं। उसके लिए वह जिला अधिकारी से इस संबंध में वार्ता भी करेंगे जिससे ऐसे शातिर अपराधी आगरा में रह ना सके।
एसएसपी आगरा मुनिराज ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि एसआई प्रशांत यादव के हत्यारोपी विश्वनाथ की चल-अचल संपत्ति की जांच की जा रही है। अगर अवैध तरीके से कब्ज़ा है तो उसे निश्चित तौर पर की जायेगी कार्यवाही।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9