Home » चोरी की घटना ने त्यौहार-शादी की खुशियों पर लगाया ग्रहण

चोरी की घटना ने त्यौहार-शादी की खुशियों पर लगाया ग्रहण

by admin
The theft incident eclipsed the joys of festival-wedding

Agra. घर में बेटे की शादी की तैयारियों को लेकर सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी के परिवार के लोग काफी उत्साहित थे लेकिन अज्ञात चोरों ने होली से एक दिन पहले ही त्यौहार के साथ शादी की खुशियां भी छीन ली। अज्ञात चोरों ने सूने घर को अपना निशाना बनाया और घर में रखे नगदी सोने चांदी के आभूषण सहित घर का पूरा सामान लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार ने क्षेत्रीय पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात को उनका बेटा व बहु घर सोने के लिए आए थे तो घर के ताले खुले मिले। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। लॉकर भी खुला था। इस पूरे दृश्य को देख दोनों सहम गए और इस पूरी घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार के अन्य लोग भी इस मकान पर पहुंच गए। पीड़ित परिवार ने 112 पर कॉल कर इस घटना की सूचना दी और रविवार सुबह होते ही क्षेत्रीय पुलिस चौकी में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

पीड़ित ने बताया कि उनके बड़े भाई पराग की शादी की बात चल रही थीं। नवरात्रों के दौरान उनकी शादी पक्की होनी थी जिसकी तैयारियां चल रही थी। शादी की तैयारियों के चलते माँ ने सोने चांदी के गहने बनवाये थे जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गए।

एक पीड़ित महिला ने बताया कि इस घटना से लगभग दो महीने पहले उनके घर में भी चोरी हुई थी। चोरी का पैटर्न भी बिल्कुल यही था। इसी तरह से उनके घर में भी चोरी को अंजाम दिया गया था। पीड़ित महिला ने बताया कि यहां पर पुलिस के गश्त की कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसा लगता है कि अज्ञात चोर रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।

Related Articles