Home » बेलनगंज में अभिनेता अभिषेक बच्चन ने निकाला रोड शो, लगाए गए नारे ‘विकास की चाभी, कलम और स्याही’

बेलनगंज में अभिनेता अभिषेक बच्चन ने निकाला रोड शो, लगाए गए नारे ‘विकास की चाभी, कलम और स्याही’

by admin
Actor Abhishek Bachchan unveils road show in Belanganj, slogan 'Development key, pen and ink'

आगरा। पिछले कई दिनों से अभिषेक बच्चन की ‘दसवीं’ फिल्म की शूटिंग आगरा की सेंट्रल जेल में चल रही थी लेकिन रविवार को इस फिल्म के कुछ दृश्य सेंट्रल जेल से बाहर भी फिल्माए गए। फिल्म की कहानी से जुड़ा हुआ एक राजनैतिक रोड शो का दृश्य बेलनगंज में भी फिल्माया गया। एक बड़ी खुली हुई गाड़ी में अभिषेक बच्चन और उनके कुछ साथी सवार थे और लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे और उनकी गाड़ी के आगे चल रहे लोगों के हाथ में लगी तख्ती के ऊपर लिखा था – ‘विकास की चाबी, कलम और स्याही।’ अभिषेक बच्चन को बेलनगंज में देख लोग भी काफी उत्साहित नजर आए और उनकी एक झलक पाने को लालायित थे।

दसवीं फिल्म को तुषार जलोटा निर्देशित कर रहे हैं। बतौर डायरेक्टर उनकी यह पहली फिल्म है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं जो स्त्री जैसी फिल्मों के भी निर्माता रह चुके हैं।

दसवीं फिल्म में अभिषेक बच्चन एक अनपढ़ और भ्रष्ट मुख्यमंत्री के दिलचस्प रोल को निभा रहे है। “पढ़ाई में फेल लेकिन सियासत के शेर” वाले कॉन्सेप्ट पर यह फिल्म बन रही है। इस फिल्म के राजनीतिक दृश्य को बेलनगंज और उसके आसपास के क्षेत्र में फिल्माया गया, राजनीतिक रोड शो करते हुए अभिषेक बच्चन नजर आए।

दसवीं फिल्म की शूटिंग को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम बात कर रखे थे लेकिन छोटे बिग बी की एक झलक पाने को क्षेत्रीय लोग काफी उत्साहित नजर आए।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles