ओडिशा के राउरकेला में बुधवार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) में जहरीली गैस कार्बन मोनो ऑक्साइड का रिसाव होने से भीषण हादसा हो गया । इस हादसे में चार कर्मचारियों की मौत हो गई, वहीं कई लोग बीमार हो गए हैं।वहीं राउरकेला स्टील प्लांट ( RSP ) के मैनेजमेंट ने हादसे की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि मौतों की पुष्टि करने के बाद राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी के अध्यक्ष हिमांशु शेखर बल ने मृतकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग उठाई है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह के समय आर एस पी के कोल कैमिकल डिपार्टमेंट में हुआ। उस समय वहां 10 कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे। इन कर्मचारियों में से चार प्राइवेट कंपनी स्टार कंस्ट्रक्शंस के संविदा कर्मी थे। चारों मृतकों को इस्पात जनरल हॉस्पिटल (आईजीएच) की निगरानी में मेडिकल के लिए रखा गया था।हादसे में मृतकों की पहचान गणेश चंद्र पैला (55), रवीन्द्र साहू (59), अभिमन्यु साह (33) और ब्रम्हानंद पांडा (51) के रूप में की गई।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक , “शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिट में कार्बन मोनो ऑक्साइड के रिसाव से चार कर्मचारियों की मौत हुई। उन्हें इस्पात जनरल हॉस्पिटल (IGH) के ICU में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हुई। गैस के असर से बीमार पड़े दूसरे कर्मचारियों का RSP अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।”
फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है जिसके द्वारा जांच की जा रही है।