Home » गुरु तेग बहादुर के 400 वें प्रकाश पर्व पर बिना सुरक्षा बल के गुरुद्वारा पहुंचे पीएम मोदी

गुरु तेग बहादुर के 400 वें प्रकाश पर्व पर बिना सुरक्षा बल के गुरुद्वारा पहुंचे पीएम मोदी

by admin
PM Modi arrives at Gurdwara without security force on Guru Tegh Bahadur's 400th Prakash Parv

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली के गुरुद्वारा शीश गंज साहिब का दौरा किया और गुरु तेग बहादुर के 400 वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा में माथा टेका। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बिना सुरक्षा व्यवस्था के गुरुद्वारे का दौरा किया। वहीं आमजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से गुरुद्वारे में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुद्वारा प्रबंधन के लोगों से मुलाकात की। मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुद्वारा पहुंचे वहां करीब 100 से ज्यादा लोग इस खास अवसर पर मौजूद थे। पीएम मोदी ने आज के इस दौरे की तस्वीरें साझा करते हुए ट्विटर पर जानकारी दी।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा,”श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं। पिछड़ों की सेवा करने के प्रयासों और अपने साहस के लिए दुनिया भर में उनका सम्मान है। उन्होंने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ झुकने से इंकार कर दिया था। उनका सर्वोच्च बलिदान कई लोगों को मजबूती और प्रेरणा देता है।”

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने साल 2020 में गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व को धूमधाम के साथ मनाने का फैसला किया था। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गठित उच्च स्तरीय समिति की विगत दिनों बैठक भी हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा था कि गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव का अवसर एक राष्ट्रीय कर्तव्य है।

Related Articles