आगरा। अनलॉक – 2 में ताजनगरी में एक बार फिर कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़ने लगा है। आज 4 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव के 15 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1282 पहुंच गया है। हालांकि आज किसी भी संक्रमित मरीज के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। इस कारण संक्रमित मृतकों का आंकड़ा 90 ही है।
आज शनिवार को आये कोरोना के नए मामलों में 42 साल के अजीत नगर खेरिया रोड निवासी मरीज, 81 साल के अजीत नगर निवासी मरीज, 45 साल के गोपालपुरा शमसाबाद निवासी मरीज, 70 साल के टीकरी निवासी मरीज, 39 साल के आवास विकास कॉलोनी निवासी मरीज, 72 साल के नोर्थ ईदगाह कॉलोनी निवासी मरीज, 72 साल के आवास विकास कॉलोनी निवासी मरीज, 38 साल के सदर तहसील निवासी मरीज, 30 साल के ताजगंज निवासी मरीज और 29 साल के आवास विकास सिकंदरा निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं आज 13 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1053 हो चुकी है। अब 139 एक्टिव मरीज हैं। अभी तक आगरा में 25269 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 68 है।