आगरा। आंवलखेड़ा स्थित माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र परिषद के तत्वाधान में “भारत की प्रमुख आर्थिक समस्याएं” पर व्याख्यान प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं ने गरीबी, असमानता, ग्रामीण विकास, बेरोजगारी, मंदी की स्तिथि, आर्थिक वृद्धि दर की वर्तमान स्तिथि, जनसँख्या वृद्धि आदि की विषयों पर खुलकर अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में बीए स्तर पर क्रमशः राधा ने प्रथम, प्रीती ने द्वितीय, शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि एमए स्तर पर प्रीती शर्मा ने प्रथम, भारती ने द्वितीय और दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के पश्चात हिंदी व अंग्रेजी परिषद द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके परिणाम वार्षिकोत्सव से पूर्व घोषित किया जाएगा।
इस अवसर पर अर्थशास्त्र परिषद के संयोजक डॉ. उमेश कुमार शाक्य ने छात्राओं को भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति की विस्तार से व्याख्या की। भारतीय अर्थवयवस्था को बुनियादी तौर पर मजबूत बताते हुए सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए उठाये गए कदमों से भारत के शीघ्र ही मंदी की चपेट से बाहर निकलने की आशा व्यक्त की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यशपाल चौधरी ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में प्रो. रेणु दास, डॉ अनीता, डॉ शुभा सिंह, डॉ मनोरमा यादव , सुरेंद्र पटेल शामिल रहे।