Home » प्रसूता की मौत के बाद टूटी स्वास्थ्य विभाग की नींद, अस्पताल हुआ सील

प्रसूता की मौत के बाद टूटी स्वास्थ्य विभाग की नींद, अस्पताल हुआ सील

by admin

फतेहाबाद। झोलाछाप के ईलाज से प्रसूता की मौत के बाद आगरा के स्वास्थ्य विभाग की नींद टूट गई। आनन-फानन में डिप्टी सीएमओ को भेजकर उक्त अस्पताल पर सील लगा दी गई। बताते चलें कि फतेहाबाद के यमुना रोड पर स्थित नारायणी देवी अस्पताल में रसूलपुर निवासी एक प्रसूता की झोलाछाप के ईलाज से लापरवाही के चलते मौत हो गई इस मामले में मृतका के पति पवन द्वारा तहरीर दी गई थी। पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। वहीं प्रसूता की मौत पर ख़बर चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी।

हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग ने डिप्टी सीएमओ आरके अग्निहोत्री, जिला मलेरिया अधिकारी रामप्रताप को भेजकर एसडीएम एम.अर्नमोली फतेहाबाद क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार की मौजूदगी में अस्पताल पर सील लगाने की कार्रवाई की गई।

इस दौरान इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सागर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद अधीक्षक डॉ एके सिंह, डॉ प्रमोद कुशवाहा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles