मथुरा। चाइल्ड लाइन द्वारा प्रत्येक वर्ष 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जाता है। जिसमे चाइल्ड लाइन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को बाल अधिकार के प्रति जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत मस्जिद वाली गली जय सिंह पूरा मथुरा में कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में बस्ती के बच्चों के साथ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों और समस्त जन मानस को कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध के प्रति जागरूक बनाना और रोकना था। चाइल्ड लाइन सदस्यों द्वारा उपस्थित सभी बच्चों को संस्था के बारे में जानकारी दी गयी और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। इस प्रतियोगिता में 22 बालिकाओं ने भाग लिया जिन्हें 11-11 के दो भागों में विभाजित किया गया था। सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन रंगोलियां बनाकर अपनी प्रतिभा को सभी के सामने रखा। इस दौरान लगभग 40 बच्चे उपस्थित रहे जिनमें से 35 बालिकाऐं और 5 बालक थे।
चाइल्ड लाइन संस्था के कोऑर्डिनेटर नरेन्द्र परिहार ने बताया कि संस्था की ओर से हर वर्ष इस कार्यक्रमों को किया जाता है जिससे बच्चें अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो और कन्या भ्रूण हत्या को रोका जा सके। इस प्रतियोगिता के दौरान चाइल्ड लाइन टीम से कृष्ण कुमार सैनी, ममता वर्मा, लतेश चौधरी, अंकित कुमार सविता आदि उपस्थित रहे ।