Home » वीर गोकुला जाट की प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा पर जाट समाज ने आगरा मेयर का जताया आभार

वीर गोकुला जाट की प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा पर जाट समाज ने आगरा मेयर का जताया आभार

by admin
Jat society expressed gratitude to Agra Mayor for the announcement of installation of Veer Gokula Jat statue

आगरा। ब्रज की धरती पर जन्मे महान योद्धा वीर गोकुला जाट अर्थात गोकुल सिंह ने मुगल शासन के क्रूर शासकों से हिंदू समाज, किसानों और महिलाओं की रक्षा करते हुए हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान दिया था। भारत के इतिहास में वीर गोकुला जाट को छोड़कर अभी तक ऐसा कोई भी महान योद्धा नहीं हुआ जिससे लड़ने के लिए स्वयं मुगल शासक को अपनी गद्दी छोड़ कर उस योद्धा के पास जाना पड़ा हो लेकिन वीर गोकुला जाट ने औरंगजेब को ऐसा करने पर मजबूर किया था। ऐसे महान योद्धा वीर गोकुल सिंह जाट की अष्ट धातु की एक विशाल प्रतिमा आगरा शहर में स्थापित करने की स्वीकृति देने का काम महापौर नवीन जैन कर चुके हैं। महापौर नवीन जैन की इस घोषणा से समूचे आगरा शहर के हिन्दू व जाट समाज में एक हर्ष की लहर है और अपने नेता वीर गोकुला जाट का नाम का प्रकाश फैलाने के लिए जाट समाज के सैकड़ों लोगों ने आज गुरुवार को महापौर नवीन जैन से मिलकर उनका आभार और धन्यवाद जताया। जाट समाज के प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने जोरदार तरीके से महापौर नवीन जैन का आभार एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर और राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह भी मौजूद रहे।

महापौर कैंप कार्यालय, कमला नगर पर आभार एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद राजकुमार चाहर ने की। कार्यक्रम में भारी संख्या में जाट समाज के प्रतिनिधि, गणमान्य लोग, पार्षद और किसान भाई मौजूद रहे। महापौर नवीन जैन द्वारा आगरा में वीर गोकुला जाट के नाम पर प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर जाट समाज में इतनी खुशी दिखाई दी कि लगभग 1 घंटे तक जाट समाज के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों के द्वारा भारी फूल मालाएं व साफ़ा पहनाकर महापौर नवीन जैन को धन्यवाद एवं आभार जताने का कार्यक्रम चलता रहा। जाट समाज के द्वारा किए गए इस सम्मान से महापौर गदगद नजर आए और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान संबोधन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

संबोधन देते हुए महापौर नवीन जैन ने कहा कि वीर गोकुला सिंह जाट विशेषकर हिंदू समाज और किसान परिवारों के नेता थे। जब मुगल शासक औरंगजेब ने लगभग पूरे देश में अपना शासन कर लिया था तब ब्रज की धरती से एकमात्र महान योद्धा गोकुला जाट उन्हें हमेशा चुनौती देते रहे। दिल्ली में बैठे मुगल शासकों ने कई बार युद्ध करके, छल कपट का सहारा लेकर गोकुला जाट को हराने की कोशिश की लेकिन उनकी वीरता के आगे किसी की भी न चली। जब कोई भी मुगल सेनापति उसे परास्त नहीं कर सका तो स्वयं सम्राट औरंगजेब को मजबूर होकर युद्ध लड़ने के लिए वीर गोकुला जाट के पास आना पड़ा।

महापौर नवीन जैन ने बताया कि शासक औरंगजेब एक विशाल सेना लेकर ब्रज क्षेत्र की तरफ आया और फिर वीर गोकुला जाट से युद्ध करते हुए उसे बंदी बना लिया। आगरा में कोतवाली पर लोहे की जंजीरों में जकड़ कर वीर गोकुला जाट को लाया गया। जनता का मनोबल तोड़ने के इरादे से बड़ी निर्दयता के साथ वीर गोकुला जाट के एक-एक अंग को कुल्हाड़ियों से काटकर मारा गया लेकिन इस दौरान भी वीर गोकुला जाट के चेहरे पर शिकन नहीं थी बल्कि एक मुस्कुराहट की आभा उनमें दिखाई दे रही थी।

महापौर नवीन जैन ने कहा कि ऐसे वीर गोकुला जाट की प्रतिमा आगरा शहर में लगाए जाने को लेकर समाज की लंबे समय से मांग चली आ रही थी। वीर गोकुला जाट के इतिहास और उनसे जुड़े हिंदू समाज व जाट समाज की गरिमा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वीर गोकुला जाट की प्रतिमा आगरा में लगाए जाने की घोषणा की। यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें वीर गोकुला जाट की प्रतिमा स्थापित कराने का मौका उन्हें मिल रहा है। महापौर ने बताया कि कोतवाली में प्रतिमा स्थापित के लिए जगह कम पड़ रही थी। इसलिए बाद में उन्होंने किसी खुले और अच्छी जगह पर प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया ताकि वहां से गुजरने वाले प्रत्येक शहर वासी और शहर में आने वाला पर्यटक वीर गोकुला जाट के बारे में जाने। इसके लिए आगरा किला के पास एक जगह चिन्हित कर ली गई है, जहां पर वीर गोकुला जाट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने संबोधन में महापौर नवीन जैन को धन्यवाद देते हुए कहा कि जाट समाज के लोग लंबे समय से अपने वीर शासकों की प्रतिमा को स्थापित कराने के लिए मांग कर रहे थे। महापौर नवीन जैन जाट समाज की इस मांग को स्वीकारते हुए न केवल वीर गोकुला जाट की प्रतिमा को स्थापित करा रहे हैं बल्कि आगरा में शूरवीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी स्थापित की जा रही है, जो समस्त आगरा की जनता के लिए गौरव और गर्व की बात है।

सांसद राजकुमार चाहर ने वीर गोकुला जाट के बारे में बताते हुए कहा कि औरंगजेब ने अपने इस्लाम का विस्तार करने हेतु जब किसानों पर अतिरिक्त कर लगाकर उन पर जुल्म ढहाने का काम किया। तब गोकुल सिंह जैसे वीर सामने आए और उन्होंने औरंगजेब के खिलाफ युद्ध छेड़ा। वीर गोकुला जाट ने कहा था कि चाहे मेरे अंग के टुकड़े टुकड़े हो जाए लेकिन मैं इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं करूंगा न ही कोई कर दूंगा। औरंगजेब ने एक विशाल सेना लेकर छल कपट से उनको बंदी बना लिया और उनके अंग के एक-एक टुकड़े किए लेकिन वीर गोकुला जाट ने उनके इस्लाम को फिर भी कबूल नहीं किया। इस दौरान उनके शरीर से खून के फव्वारे निकले। कोतवाली में आज उस जगह को हम फव्वारा चौक के नाम से जानते हैं। ऐसे वीर गोकुला जाट की प्रतिमा आगरा में स्थापित होने जा रही है, साथ ही कोतवाली में उनके बलिदान के इतिहास की गाथा से जुड़ा एक बड़ा गृह शिलालेख भी स्थापित किया जाएगा।

राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह ने संबोधन के दौरान कहा कि हम कितने सौभाग्यशाली रहे हैं कि यहां महाराजा सूरजमल, महाराणा प्रताप, वीर गोकुला जाट, शिवाजी और राणा सांगा जैसे वीर महापुरुष पैदा हुए हैं लेकिन जिन विभूतियों ने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया आज उनके इतिहास को भुला दिया गया, उनके साथ नाइंसाफी की गई लेकिन भाजपा के शासन में आगरा के महापौर नवीन जैन को यह अवसर मिला है। उन्होंने समाज के इस दर्द को समझा और जाट समाज के लंबे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार कर महापौर महाराणा प्रताप वीर गोकुला सिंह जाट की प्रतिमा को आगरा में स्थापित कराने का काम कर रहे हैं जिसके लिए महापौर धन्यवाद के पात्र हैं। राज्यमंत्री उदय भान सिंह ने बताया कि यह सब भाजपा के शासन में ही संभव हो सकता है जो राजनीति को एक मिशन के रूप में लेकर काम करती है।

इस मौके पर गौरी शंकर सिकरवार जी, जे एस फौजदार, पूर्व विधायक अशोक राणा, प्रशांत पोनिया, अनिल चौधरी, स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह, डी एस चौधरी, चेतन चौहान, डॉ हितेंद्र इंदौरिया, हाकिम सिंह सोलंकी, वीरेंद्र सिंह चौहान, कमल चौधरी, चौधरी रामेश्वर वर्मा, ब्लाक प्रमुख उत्तम सिंह, ब्लाक प्रमुख गुड्डू सिंह चाहर, जिला पंचायत सदस्य मोहित सोलंकी, कोमल सिंह चाहर, ठाकुर हरेंद्र सिंह, रामवीर चौधरी, चाहरवाटी महासभा अध्यक्ष चौधरी मलखान सिंह, राकेश चाहर, भाजपा बल्केश्वर मंडल अध्यक्ष बृज किशोर अग्रवाल, पार्षद राहुल चौधरी, पार्षद भवतोष चौधरी, पार्षद हरी कुमारी, पार्षद कर्मवीर चाहर, पार्षद राजेश्वरी चौधरी, पार्षद अमित अग्रवाल पार्षद बच्चू सिंह सहित तमाम जाट समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रदीप अग्रवाल द्वारा किया गया।

Related Articles