Home » अवैध खनन का वीडियो वायरल, प्रशासन की कार्रवाई का इंतज़ार

अवैध खनन का वीडियो वायरल, प्रशासन की कार्रवाई का इंतज़ार

by admin

आगरा। अवैध खनन को रोकने के लिए शायद पुलिस व वन विभाग की ओर से किये जा रहे प्रयास दिखावा है इसलिए तो अवैध रूप से थाना बासौनी क्षेत्र के उमरैठा गाँव में चल रहा खनन थमने का नाम नही ले रहा है। खनन माफिया बेखोफ होकर
प्रतिबन्धित चंबल सेंचुरी क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉलियों से अवैध बालू खनन का खनन कर रहे हैं। अवैध खनन के यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे है लेकिन वन विभाग और पुलिस व प्रशासन को इससे कोई सरोकार नही है। हाल ही में थाना इरदतनागर में खनन माफियाओं ने खनन को रोकने पर एक दरोगा को गोली मार दी थी लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों का ज़मीर नही जाग रहा है।

अवैध खनन के वायरल हो रहे वीडियो थाना बासौनी क्षेत्र के उमरैठा गाँव के है। यह गांव अवैध चंबल बालू खनन का अड्डा बन चुका है। दोपहर डंके की चोट पर खनन माफिया चंबल नदी से अवैध बालू खनन कर रहे है। खनन माफियाओं ने चंबल बालू के बीच दो किलोमीटर तक करव के गठठर डालकर अवैध रास्ता बना लिया है जिसके माध्यम से अवैध बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली को निकाला जा रहा है।

इतना ही नही खनन माफियाओं ने अपने इस कारोबार को संचालित करने एक लिए चंबल के बीहड़ में बने टीलों के बीच सैकड़ों ट्रॉलियों का अवैध बालू स्टॉक करके रख लिया है। अवैध खनन की शिकायत ग्रामीणों ने वन व पुलिस के उच्च अधिकारियों से की है लेकिन ग्रामीणों की इस शिकायत पर भी कोई कार्यवाही नही हुई है।

बेखौफ होकर चंबल नदी का सीना छलनी कर रहे खनन कर रहे खनन माफिया को पुलिस, वन विभाग व सफेद पोशो का है संरक्षण प्राप्त है इसलिए तो इन खनन माफियाओं पर कोई हाथ नही डाल रहा है। फिलहाल देखना होगा कि सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होते इन वीडियो के बाद पुलिस और संबंधित विभाग क्या कदम उठाता है।

Related Articles